समाचार25000 की इनामियां गो तस्कर (कैश) पुलिस मुठभेड़ में घायल, मिर्जापुर

25000 की इनामियां गो तस्कर (कैश) पुलिस मुठभेड़ में घायल, मिर्जापुर

*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व मोटर साइकिल बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 05.12.2023 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2023 धारा 147,148,149,323,307 भादवि व 7 दण्डविधि अधिनियम का वांछित व ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में होने की मुखबिर के सूचना पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत कामापुर पहाड़ी से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय मीरजापुर में इलाज चल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त कैश उपरोक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद फायर कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद फायर कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा अपाचे मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) ।
*आपराधिक इतिहास —*
1. मु0अ0सं0 164/22 धारा 307,34 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0 22/20 धारा 323,324,504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
• थानाध्यक्ष विन्ध्याचल- दयाशंकर ओझा मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं