समाचार25000 रुपया का इनामिया शातिर आपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार-MIRZAPUR

25000 रुपया का इनामिया शातिर आपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार-MIRZAPUR

पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया की 25000 रुपया का इनामिया दुर्दान्त शातिर आपराधी सलीम नट्ट पुत्र कलीम निवासी बसही कला थाना लालगंज मीरजापुर को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है |उसके पास से लुट की 02 मोटरसाइकिल ,10 किलो नांजायाज गांजा, 01अदद तमंचा, 315 बोर,01 कारतुस 01 खोखा कारतुस 315 बोर व 01 नांजायज चाकु और लुट के 03 मुकदमों के 8030 रुपये पुलिस ने बरामद किया है |
यह अपराधी बहुत ही शातिर किस्म का है ये लुट करने के लिए पुलिस युनिर्फाम का प्रयोग करता था। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रुपया रिर्वाड व पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र महोदय द्वारा मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने वाली टीम को 12000 रुपया रिर्वाड दिया गया। और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुठभेड़ कर गिरफ्तार करने वाली टीम में उच्च कोटि वीरता और साहस का प्रर्दशन करने वाले एक्शन मोबाईल व युपी 100 के कर्मचारीयो को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के सराहनीय सेवा सम्मान हेतु नाम प्रेषित किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं