समाचार25,4,19 को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल-राजेंद्र एस बिंद

25,4,19 को करेंगे नामांकन पत्र दाखिल-राजेंद्र एस बिंद

मिर्जापुर में 2019 सामान्य लोक सभा निर्वाचन के तहत आगामी 19 मई 2019 को मतदान की तारीख मुकर्रर की गई है ।जिसके तहत प्रत्याशियों के नामांकन के लिए तारीख का भी निर्धारण जिला प्रशासन के द्वारा 22 अप्रैल 2019 किया गया है।22 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी उसी क्रम में मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी व रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र एस बिंद 25 अप्रैल 2019 को नामांकन करने जा रहे हैं इसकी सूचना पार्टी कार्यालय से निर्गत प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया ।नामांकन के पश्चात एक जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा जहां भारी संख्या में राजेंद्र एस बिंद के समर्थक व समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी और रालोद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।जनसभा उसी दिन कलेक्ट्रेट परिसर के नजदीक इस्थित सिटी क्लब में आयोजित की गई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं