मिर्जापुर, शनिवार छोटी दीपावली के दिन थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र निवासिनी कल्याणी देवी पत्नी अर्जुन सोनकर ग्राम हथिया फाटक उम्र-26 वर्ष , जो चूल्हा(स्टोव) पर खाना बनाते समय जल गयी ऐसा बताया जा रहा है, जिन्हे जनपद के पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज जारी है। मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली कटरा, चौकी प्रभारी नटवा व लालडिग्गी द्वारा पहुंच कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार