


गणतंत्र दिवस 2023 (26 जनवरी 2023) के अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद मीरजापुर में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है । “पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा 26 जनवरी 2023 को उक्त सम्मान व प्रमाण पत्र सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण वितरित किया जायेगा ।
अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण––
क्रम संख्या सूची क्रमांक पीएनओ0 कर्मचारी का नाम पदनाम वर्तमान नियुक्ति रेन्ज प्रदान किया सम्मानचिन्ह
1. 45 850500037 उ0नि0 त्रिभुवन सिंह उ0 नि0 मीरजापुर विंध्याचल सराहनीय
2. 68 842161017 हे0का0 चा0 मुन्ना राजभर हे0 का0 चालक मीरजापुर विंध्याचल सराहनीय
3. 167 910570020 का0 चा0 सर्वजीत सिंह का0 चालक मीरजापुर विंध्याचल सराहनीय














