मिर्जापुर में- उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में आज मिर्जापुर में 26 जोड़ी सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति रही| पूरे जश्न के माहौल में बैंड बाजों के साथ शादी संपन्न हुआ | शादी वैश्य समुदाय कि वह लड़कियां व लड़के जो सिर्फ आर्थिक तंगी की वजह से सामाजिक मान्यता को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पा रहे थे ऐसे लोगों को उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन ने चयन किया व परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया परिचय सम्मेलन के पश्चात परिवार के आपसी रजामंदी के उपरांत शादी पक्की हुई , और आज वह जोड़ा शादी के पवित्र बंधन में बंध गया | इस पूरे कार्यक्रम के गवाह जनपद के तमाम सम्मानित जन समूह बने |ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में ऊंच नीच का भाव कम करने का मकसद से व समाज में समरसता लाने के उद्देश्य से किया जाता है| संस्था के अध्यक्ष बंशीधर अग्रवाल ने बताया कि इस बार 51 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया था क्योंकि समाज में लड़कियों की उपलब्धता कम देखी गई इस वजह से सिर्फ 26 लड़कों के लिए ही लड़कियां उपलब्ध हो पायी | बारात की शानो-शौकत पूरे शबाब पर रहे इसके लिए बनारस से स्पेशल बघी घोड़े का इंतजाम किया गया था |बरात बेलतर से होता हुआ जनपद का सबसे टॉप माना जाने वाला होटल मिलन पैलेस में पहुचा जहा सारे रस्म रिवाज व सात फेरे के बाद नवयुवक व नवयुवतीय एक दूसरे के हो लिए | साथ में विदाई के वक्त जोड़ों को मूलभूत आवश्यक चीजें जो दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाती हैं बतौर विदाई देने का इंतजाम किया गया है पूरे शान-शौकत से शादी का समारोह का आयोजन हुआ जिसमें की शरीक होने वाले जोड़ों को इसका कतई भी एहसास नहीं हुआ कि वह किसी सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम में अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं |नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी सभी का सह्ययोग किया व समस्त नव दंपती को आशीर्वाद दिया |कार्यक्रम में मिलन पैलेस के मालिक व बीजेपी नेता मदन गोपाल उर्फ़ मंदी ने भी बढ़चढ़ के हिसा लिया व भरपूर सहयोग किया |
26 जोड़ी सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया,–बंशीधर अग्रवाल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5