लॉकडाउन के बाद कलाकार दिखे क्रेजी ।
मिर्जापुर जनपद में लॉकडाउन के बाद पहला डांस वर्कशॉप (5 सितंबर) शिक्षक दिवस के अवसर पर टीजे इवेंट कंपनी के द्वारा आयोजित किया गया l जिसमें कोरियोग्राफर “शेखर और प्रद्युम” ने बच्चों को ट्रेनिंग दी इसमें मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, रॉबर्ट्सगंज, आजमगढ़, इलाहाबाद, बनारस और लखनऊ से बरेली तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी के साथ 26 सितंबर को डांस कंपटीशन क्रेज़ी कलाकार टीजे इवेंट कंपनी के द्वारा आयोजित किया गया है।
आयोजको ने बताया कि जनपद मिर्जापुर में इस तरह की पहली बार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई युवा कलाकारों की मौजूदगी नए कलाकारों के लिए भी बेहतर मौका साबित होगा। टीजे इवेंट कंपनी जनपद मिर्जापुर का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण पूर्वांचल की मशहूर टैलेंटेड कंपनी हो चुकी है। आयोजको को का दावा है कि कंपनी के पास मशहूर बॉलीवुड के कलाकारों से प्रशिक्षित कई होनहार कलाकार है जो नए कलाकारों को प्रशिक्षण देने का कार्य करते हैं बल्कि आने वाले दिनों में निरंतर कंपनी के द्वारा कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।