समाचार27 वर्षीय कुसुम की जलने से हुई मौत, मिर्जापुर

27 वर्षीय कुसुम की जलने से हुई मौत, मिर्जापुर

आज दिनांक 10 /6/20 को सायंकाल कुसुम उम्र 27 वर्ष पत्नी पंकज यादव निवासिनी पसइया थाना पड़री, गैस के चूल्हे की आग से जल गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। शादी वर्ष 2012 में हुई थी, मृतका के भाई जितेंद्र कुमार यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी कनौरा थाना पडरी की तहरीर पर मृतका के पति पंकज, ससुर राधेश्याम यादव, सास पार्वती देवी व देवर अजय के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 97/ 20 धारा 498ए ,306 भादवि पंजीकृत किया गया । घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पडरी द्वारा किया जा चुका है, शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं