समाचार27 वर्षीय प्रीति पटेल की हत्या का मायके वालों ने लगाया आरोप,...

27 वर्षीय प्रीति पटेल की हत्या का मायके वालों ने लगाया आरोप, मिर्जापुर

Virendra Gupta Mirzapur, पुलिस ने बताया कि
आज दिनांक 15.07.2020 को समय लगभग 08.15 बजे अभिषेक सिंह पुत्र शिवनारायण सिंह निवासी रामपुर कला थाना चकिया चन्दौली द्वारा थाना जमालपुर पर आकर तहरीर दी गयी कि आज दिनांक 15.07.2020 को भोर में उनकी बहन प्रिति पटेल उम्र-27 वर्ष को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसके पति नागेश्वर सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह, ससुर शत्रुधन सिंह पुत्र जुठन सिंह, सास शीला देवी, ननद साधना सिंह समस्त निवासीगण औरइया निस्फ थाना जमालपुर मीरजापुर द्वारा ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दिया गया, इस संबंध में थाना जमालपुर पर मु0अ0स0-66/2020 धारा 498ए,304बी ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, मृतका का विवाह 06 वर्ष पूर्व हुआ था, उसके दो पुत्र आरव,डाक्टर व एक पुत्री लाड़ो है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं