समाचार27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया

27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर
*1-* *थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 27.06.2021 को उ0नि0 उमाशंकर यादव मय हमराह का0 योगेश मिश्रा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान वारण्टी लल्लू उर्फ दिलीप कुमार पुत्र जगलाल कुमार निवासी छोटा मीरजापुर थाना को0कटरा मीरजापुर को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में समय 14.10 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-03
थाना पड़री-06
थाना हलिया-03
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं