दिनांक 24 दिसंबर, 2024 को पॉपुलर अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हाल में महिलाओं में होने वाली दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से सर्जरी के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेसवार्ता की मुख्य वक्ता डा. प्रियंका जायसवाल (स्त्री एवं महिला रोग विशेषज्ञ) एवं पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मुख्य चिकित्साअधीक्षक डा. पियूष हरी द्वारा यह बताया गया कि महिलाओं में होने वाली दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से सर्जरी जैसे बच्चेदानी का ऑपरेशन, बच्चेदानी एवं अंडाशय की गाँठ का ऑपरेशन, एक्टोपिक प्रेगनेंसी, बच्चेदानी की सफाई इत्यादि के लिये दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर 2024 को एक कार्यशाला एवं विशाल सर्जरी शिविर का आयोजन पॉपुलर अस्पताल, मीरजापुर के द्वारा किया जा रहा हैं। इस कार्यशाला में रजिस्टर्ड मरीजों का ऑपरेशन न्यूनतम दरों पर किया जायेगा। उपरोक्त ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन के फायदे खुले पेट की सर्जरी की तुलना में कम दर्द, छोटे चीरे, कम जटिलताएं, कम निशान, कम अस्पताल में रहने की अवधि और तेजी से रिकवरी होती हैं। ऑपरेशन के अगले दिन मरीज घर जा सकता हैं।
पॉपुलर अस्पताल के डा. अमरजीत गुप्ता (बालरोग एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ) द्वारा पॉपुलर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस प्रेस वार्ता में पॉपुलर अस्पताल के सीनियर कॉर्पोरेट हेड देवकांत जैन, पॉपुलर अस्पताल मीरजापुर के कॉर्पोरेट मैनेजर अमरेश मौर्या, आपरेशन मैनेजर नारायण पांडेय के साथ समस्त पॉपुलर परिवार उपस्थित रहा।