समाचार28 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक सम्पन्न होने वाले कंतित...

28 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक सम्पन्न होने वाले कंतित शरीफ मेला की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू



कंतित शरीफ मेला-2023 के तैयारियों दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर 19 जनवरी 2023- आगामी 28 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक सम्पन्न होने वाले कंतित शरीफ मेला की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित कार्यदायी विभागों एवं कंतित शरीफ इंतजामिया बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेला प्रारम्भ होेने के पूर्व सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कराये हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी थाना विन्ध्याचल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल से कंतित होते हुये दूधनाथ तिराहा मार्ग पर मेला क्षेत्र के मुख्य सड़क पर सड़क के पटरियों पर कोई दुकान न लगाया जाय। सभी दुकानदारों को नोटिस देकर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि सड़क पटरी के बाहर अपनी दुकान लगाये ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। उन्होने कहा कि मजार के आस पास अस्थायी आवंटित किये जाने वाली दुकानों की नम्बरिंग कर इंतजामिया बोर्ड द्वारा दुकानदारों आवंटित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी को कंतित मेला परिसर में कोविड के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में स्टाफ व जांॅच केन्द्र स्थापित कर परीक्षण कराना, मेला परिसर में अस्थायी चिकित्सकों के कैम्प एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल अनवरत चिकित्सीय व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस लगाने का निर्देश दिया गया। संक्रामक रोगों बचाव आश्वयक दवाओं का छिड़काव भी सुनिश्चित कराया जाय। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गंगा किनारे से लेकर मजार परिसर के समीप तक प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग, अनवरत साफ सफाई, जायरीनों हेतु खुले में टेन्ट आदि की व्यवस्था, कच्ची, पक्की गलियों की मरम्मत, टैंकर द्वारा अस्थायी जलापूर्ति, हैण्ड पम्पों की मरम्मत आदि व्यवस्थायें मेला से पूर्व सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत पूरे मेला क्षेत्र/परिसर/गलियों में विद्युत पोलो की सघन जांॅच, ढीले तारों को बांस पट्टी बाधनें की व्यवस्था, अनवरत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा मेला परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों तैनाती, मेले में सर्तक दृष्टि व आने वाले समस्याओं का निराकरण हेतु किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी मेला क्षेत्र में खाद्य सामाग्रियों की व्यवस्था, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु कार्मिको की तैनाती, मेला क्षेत्र में दुकानों की सघन चेकिंग एवं खाद्य सामाग्रियों का नियमित परीक्षण, बाट माप का निरीक्षण हेतु अभिहीत अधिकारी तथा बाट माप निरीक्षक को दिया गया। मेला क्षेत्र में सुलभ शौचालयों का संचालन रेट लिस्ट आदि का प्रदर्शन, ताजे फल व सब्जी की उपलब्धता, दुग्ध से निर्मित खाद्य पदार्थो की व्यवस्था आवश्यकतानुसार बसों का संचालन, रेलवे परिसर में साफ सफाई, कंतित के कच्चा घाट पर मोटरवोट की व्यवस्था, दुकानेां का आवंटन तथा मजार की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, खोया पाया शिविर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, सड़को की मरम्मत आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिये उपरोक्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देशित करते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र मे समुचित भीड़ एवं वाहनों के नियंत्रण हेतु बैरियर लगवाया जाना, वाहनों की पार्किंग, स्टैण्ड की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत सर्तक दृष्टि बनाये रखना एवं कानून व शान्ति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी को जो निर्देश दिये गये है वे सभी लोंग कल से ही मेला क्षेत्र में भ्रमण कर अपने-अपने कार्यो को समुचित रूप से मरम्मत व पूर्ण कराना सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि मेला के सकुशल संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भान सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार व संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज हरिशंकर पाण्डेय, इंतजामियों कमेटी के पदाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं