समाचार28 सितंबर को कांग्रेसी जिला मुख्यालय पर देंगे धरना

28 सितंबर को कांग्रेसी जिला मुख्यालय पर देंगे धरना


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310

मिर्जापुर कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के ऊपर उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के द्वारा लगाए गए मुकदमों के खिलाफ दि० 28 सितबंर को दिन मंगलवार को 11 बजे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकायों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम न्याय पंचायत अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारियों, सदस्य गण-AICC व PCC,पूर्व विधायक, सभी फ्रंटल के प्रदेश के पदाधिकारी गण,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गण, NSUI,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,सेवा दल, पिछड़ी जाति विभाग,अनुसूचित कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस,किसान कांग्रेस,सोसल मीडिया सेल,सहित सभी विभाग,प्रकोष्ठ,फ्रंटल संगठनों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं