समाचार28 अक्टूबर से सभी नगर पालिका/नगर पंचायतो में लगेगा दीपावली मेला

28 अक्टूबर से सभी नगर पालिका/नगर पंचायतो में लगेगा दीपावली मेला



28 अक्टूबर से सभी नगर पालिका/नगर पंचायतो में लगेगा दीपावली मेला
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अलावा पटरी/फुटपाथ वेंडरो के दुकानो के साथ विभागीय योजनाओ के भी लगाये जायेंगे स्टाल
जनपदवासी एक ही स्थान दीपावली से सम्बन्धित खरीद सकंेेगे सामान
जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियो का दिया निर्देश -नगर पालिका मीरजापुर अन्तर्गत जी0आई0सी0 ग्राउंड में लगेगा दीपावली मेला

मीरजापुर, 23 अक्टूबर, 2021- नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में दीपावली के पूर्व आगामी दिनांक 28 अक्टूबर से जनपद के समस्त नगर पालिकाओ/ नगर पंचायत में भव्य दीपावली मेला का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसकी तैयारियेा के लिये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियेा के साथ बैठक कर मेला के तैयारियो के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि त्यौहारो के अवसर पर दीपावली त्यौहार को उल्लासपूर्वक मनाये जाने के परिपेक्ष्य में एवं नगर के पंजीकृत पटरी/फुटपाथ वेंडरो, रेहड़ी दुकानदारो विक्रेताओ को सामाग्री विक्रय कर अपनी आय अतिरिक्त रूप से बढ़ाने एवं प्लेटफार्म स्थानीय स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेला आयोंजित कर उनके आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य एवं दीपावली खरीददारी करने वालो को एक ही स्थान पर सभी समानो को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीपावली मेला कराने का आयोजन निर्णय लिया गया हैं। उन्होने कहा कि त्यौहारो में विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधिया क्रियान्वित होती है अतएवं इन्हें सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाना आवश्यक हैं। नगर पालिका मीरजापुर में मेला का स्थान स्थानीय राजकीय इंण्टर कालेज महुवरिया ग्राउंड को दीपावली मेला के लिये चयनित किया गया हैं। जिसका निरीक्षण बैठक के बाद अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, नगर पालिका के अधिकारी अरविन्द कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय एवं परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव के द्वारा निरीक्षण किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने मेले के आयोजन हेतु पटरी विक्रेताओ हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हाकन फूड स्टाल, मनोरंजन के लिये झूले आदि एवं सांस्कृतिक गतिविधियो हेतु मंच एवं दर्शको हेतु पर्याप्त स्थान की सुविधा, पार्किंग आदि की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी कहा कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजान्तर्गत पंजीकृत/ ऋणग्राही स्ट्रीट वेंडर को सामाग्री बिक्री करने हेतु समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाये। मेले के दौरान त्यौहारो के अवसर पर आयोजित होने वाले दीपावली मेले में दीये व अन्य सामाग्री व फूड स्टाल आदि भी लगाये जायेंगे। मेले के आरम्भिक तीन दिवसो में सांस्कृतिक कार्यक्रमो यथा लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, लोकगायन, स्थानीय कौशल एवं कला प्रदर्शन आदि का भी कार्यक्रम सूचना विभाग के समन्वय से स्थापित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये मंच/ध्वनि विस्तारक यंत्र व्र प्रकाश आदि की व्यवस्था नगर पालिका परिषद के द्वारा तैयार कराया जायेगा। मेला स्थल पर आकर्षक बनाये जाने के दृष्टिगत स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रतियोगिता भी आयेाजित कराने की व्यवस्था की जाये। मेला स्थल पर कोविड एवं अन्य प्रकार के संक्रामक बीमारियो के बचाव की समुचित व्यवस्था स्वास्थ विभाग द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी तथा मेले प्रतिभाग करने वाले लोग मास्क अवश्य पहन कर आयें। मेला परिसर समुचित प्रकार से नियमित रूप से सेनीटाइज किया जाये और उक्त स्थल पर हैण्ड सेनीटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें। मेला स्थल पर नियमित साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था आदि की भी समुचित प्रबन्ध किया जायें। मेला को समुचित एवं सकुशल सम्पादित कराने के लिये शासन द्वारा समिति का भी गठन किया गया है जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जनपद के समस्त नगर निकायो के अधिशाषी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित आवश्यकतानुसार अन्य अधिकारी सदस्य होगें तथा नगर पालिका/नगर पंचायतो के प्रभारी अधिकारी सदस्य/सचिव नामित किया गया हैं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पह0डी0 गुप्ता, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, उप जिलाधिकारी चन्द्र भान सिंह, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चैधरी, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, सभी नगर पालिकाओ के अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं