आज दिनांकः 06.12.2021 को समय करीब 13.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत कुम्हिया जंगल में रिंका देवी पत्नी बेचन बिन्द निवासी कुम्हिया जंगल महाल थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 28 वर्ष का शव होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार व थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है
28 वर्ष का शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5