समाचार29 जून 2020 से मां विंध्यवासिनी का कपाट भक्तों के लिए खुलने...

29 जून 2020 से मां विंध्यवासिनी का कपाट भक्तों के लिए खुलने जा रहा है, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
डी0एम0 एस0पी0 व नोडल अधिकारी ने विन्ध्वासिनी देवी मंदिर का किया निरीक्षण

विन्ध्य पण्डा समाज के द्वारा 29 से मंदिर दर्शन के खोलेन का लिया गया निर्णय

मीरजापुर, 28 जून, 2020- विधायक सदर रत्नाकर मिश्रा के साथ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, नोडल अधिकारी/विषेश सचिव सूचना सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज संयुक्त रूप से मॉं विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। कोविड-19 कारोना से रोकथाम व बचाव के दृश्टिगत लाकडाउन के दौरान मंदिर दर्शन पूजन के लिये बन्द किया गया था, अब विन्ध्य पण्डा समाज के द्वारा मंदिर में दर्शन -पूजन के लिये 29 जून, 2020 से खोलने का निर्णय लिया गया है। उक्त के दृश्टिगत अधिकारियों के द्वारा दर्शन कराने के लिये किये गये व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी को शासन के द्वारा जारी -दिशा -निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि निर्देशों का पालन यथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, मास्क लगाने व यात्रियों को सेनेटराइज किया जाए। इस दौरान बताया गया कि मंदिर में आने वाले यात्रियों के लाइन लगाने के लिये उचित दूरी पर गोला बनाया गया है, शासन के दिशानिर्देशों को अक्षरषः पालन किया जायेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0 पी0 तिवारी, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी व पण्डा समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं