29 नवम्बर को होगा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

15

मीरजापुर 28 नवम्बर 2024- दिनेश कुमार जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कॉमन प्लेटफार्म पर आयोजित एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक-29.11.2024 को स्थान- राजकीय इण्टर कालेज, महुअरिया, मीरजापुर में होना निश्चित हुआ है, जिसमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्र व विद्यालयों के कलाकार प्रतिभाग करेगें। प्रतिभागी कलाकार की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, जिसकी गणना 12 जनवरी, ‘2025 से की जायेगी। उक्त प्रतियोगिता में सांस्कृतिक अवयव के अन्तर्गत लोकगीत, लोकनृत्य (एकल एवं सामूहिक) तथा जीवन कौशल अवयव के अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी, भाषण प्रतियोगिता तथा थीमेटिक अवयव के अन्तर्गत साइन्स मेंला (एकल व समूह) व युवा कृति हैण्डीकाफ्ट, टैक्सटाइल, यू.पी. एग्रो से सम्बन्धित प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी कलाकार जो उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगें वे समस्त कलाकार पासपोर्ट साइज की दो फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति विकास खण्डो के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी या कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास भवन, पथरहियों, मीरजापुर में उपलब्ध करायेगें, जिससे उनका पंजीकरण My Bharat Portal पर अपलोड किया जा सके, जो प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करेगें उन्हे पुरस्कार व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा। मण्डल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक-30.11.2024 को उसी स्थल पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें मण्डल के तीनो जनपद के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को सीधे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त आशय की जानकारी श्री दिनेश कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी द्वारा दिया गया।