मिर्ज़ापुर – आज दिनांक 24 अक्टूबर 2017 दिन मंगलवार को सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेण्टर में कक्षा-3 के विद्यार्थियों के सेकंड प्रोजेक्ट क्लोथ्स का WINDUP अभिवावको के समक्ष कराया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।बच्चों के माता पिता ने अपने सामने होनहार लड़को की प्रतिभा अपने सामने देखी जिससे बच्चों का मनोबल भी ऊंचा दिखा | स्कूल रोज न रोज बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनवरत कार्यक्रम कराती रहती है जिससे छात्रों व टीचर के बीच बेहतर सामंजस्यता बनी रहती है ऐसे माहौल में छात्र टीचर से बेबाक सवाल भी पूछने में नहीं झिझकते |
छात्र टीचर से बेबाक सवाल भी पूछने में नहीं झिझकते-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5