मिर्जापुर पुलिस – पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नगर के बिभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए 3 सवारी ,गलत नंबर प्लेट/ स्टाइलिश नंबर प्लेट अवैध हूटर ,प्रेशुर हार्न अदि के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी।यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यातायात प्रभारी के इस कार्य के लिए शाबाशी दी गयी |
मिर्ज़ापुर पुलिस इस मामले में सतर्क हो गयी है किसी भी प्रकार का उलघन ,यातायात के नियमो साथ बर्दास्त नहीं किया जायेगा | आपको बता दे की नवसिखिये बाइक में फोर व्हीलर की हॉर्न लगवा देते है , जिससे सड़क पर चलने वाला आदमी कंफ्यूज हो जाता है की कौन सी गाड़ी पीछे आ रही है, इसी तरह से लाइटिंग में भी डिसको बाजी नहीं चलेगी, अनधिकृत माइक गाड़ी पर लगा के चलने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है |आज कई लोगो की गाडीयो का चालान किया गया है जो तीन सवारी ,हूटर ,व अनाधिक्रित गैर मान्यता लाइट, नाम प्लेट कलर का प्रयोग अपने गाडियो में करते थे | पुलिस ने बताया की सभी को घर सुरक्छित व समय से पहुचने के लिए यातायात के नियमो का पालन करना बेहद जरूरी है, और न करना गैरकानून भी है, इस लिए नियम बरते व नियमित व सयमित रहे सुरक्छित रहे यातायात पुलिस ने ये ठाना है |
3 सवारी ,गलत नंबर प्लेट/ स्टाइलिश नंबर प्लेट अवैध हूटर ,प्रेशुर हार्न अब नही चलेगा –मिर्जापुर पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5