वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
साधु तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय सवर्ण संघ जिला अध्यक्ष ठाकुर रमेश सिंह के नेतृत्व में गौरा जिगना में जिलाकार्यकरिणी का बैठक सपन्न हुआ जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह ने सभी पदाधिकारियों को सन्गठन के विस्तार व उद्देश्य को जन जन तक पहुचाने व जोड़ने का उपाय बताया सन्गठन में जिलाकार्यकरिणी व ब्लाक कार्यकारिणी का गठन हो चुका है अब सभी ब्लाक अध्यक्ष अपने ब्लाक व गांवो की कमेटियों का गठन करे सन्गठन आरक्षण का बिरोधी नही है लेकिन आरक्षण योग्य लोगो को मिले इसपर बल दिया ।आज भी हमारे दलित पिछड़े भाईयो का हक अमीर दलित पिछडो को ही मिल रहा है 3 लाख से कम वार्षिक आमदनी वालो को ही आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए ।सन्गठन का प्रकोष्ठ सनातन रक्षक दल बना है जिसका कार्य हमारे सनातनधर्म की रक्षा है दल के पदाधिकारी लोगो को जागरूक कर रहे है कि प्रत्येक रविवार बच्चों के साथ जो नजदीक मंदिर हो वहाँ दर्शन करे व बच्चों को अपने धर्म के बारे में बतावे जन्मदिन के मोको पर केक न काटे मंदिर में दर्शन करावे सन्गठन के लोग नजदीकी मंदिरों की रविवार को गांव वालों के साथ मिलकर साफ सफाई करें व कीर्तन रामायण पूरे गांव के सहयोग से करावे ।सभी वर्ग के आयोग बने तो सवर्ण आयोग का गठन हो व मंदिरों मठो को सरकार जो अपने अधीन किया है उस पैसे का उपयोग सनातनधर्म वेद पाठशालाओं धर्मशाला व मंदिरों के सुंदरीकरण में ही खर्च किया जावे ।इसके लिये केंद्र व राज्य सरकारों को मांगपत्र भेजा जा रहा है ।बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डे ,जिला उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।