समाचार30 जनवरी तक चालू कराये औद्योगिक स्थान पथरहिया में स्वतंत्र फीडर से...

30 जनवरी तक चालू कराये औद्योगिक स्थान पथरहिया में स्वतंत्र फीडर से विद्युत आपूर्ति- सीडीओ




30 जनवरी तक चालू कराये औद्योगिक आस्थान पथरहिया में स्वतंत्र फीडर पर
विद्युत आपूर्ति -मुख्य विकास अधिकारी

जिला उद्योग बन्धु की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को दिया निर्देश

मीरजापुर 27 जनवरी 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज विकास के सभागार में विभिन्न उद्योगो के प्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित अधिकारियेां के साथ उद्योग बन्धु की बैठक कर उद्यमियों की समस्याओं को सुना तथा उसके ससमय निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियेां को निर्देशि किया गया। औद्योगिक आस्थान पथरहिया में स्वतंत्र फीडर पर विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि स्वतंत्र फीडर की स्थापना कर ली गयी है, जिस पर विद्युत आपूर्ति का कार्य किया जाना हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी 30 जनवरी 2023 तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें। बैठक में गोसाईपुर विन्ध्याचल औद्योगिक आस्थान रामनगर सिकरी में जर्जर सड़क के मरम्मत के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के द्वाराबताया गया कि शीतलहर के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित था, अब उक्त सड़को को 15 फरवरी 2023 से प्रारम्भ 20 फरवरी 2023 तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक नवीन औद्योगिक आस्थान निर्माण पर भी चर्चा की गयी। डालमिया भारत ग्रीन विजन लिमिटेड के प्रकरण में अवगत कराया गया कि वन विभाग सहित सभी विभागो से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त प्राप्त हो गया है कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में ओ0डी0ओ0पी0 सी0एम0सी0 निर्माण के प्रगति की भी जानकारी ली गयी। मेसर्स लक्ष्मी मेटल उद्योग के द्वारा अवगत कराया गया कि उनका कारखाना ग्राम लौरिया में वन कर तैयार है परन्तु विद्युत विभाग के द्वारा कनेक्शन न होने से कारखाना संचालित नही हो पा रहा हैं। अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि स्टीमेट उपलब्ध कराया गया हैं। धनराशि जमा करने के बाद कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। बैठक में निवेश मित्र योजना के सम्बन्ध में बताया गया कि विभिन्न विभागो से सम्बन्धित कुल 2181 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें 2006 को स्वीकृत करते हुये 69 निरस्त किया गया तथा 35 में जांच लम्बित है जिसमें एक प्रकरण समय के बाद भी लम्बित है जिसे निस्तारण के निर्देश दिये गये। बैठक में पी0एम0ई0जी0पी0 , एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0डी0ओ0पी0, कालीन/पीतल योजनाओं पर भी चर्चा की गयी। मुख्य विकास अ िधकारी द्वारा लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों के द्वारा रोजगारपरक योजनाओं के तहत ऋण के लिये दिये गये आवेदन का निस्तारण तत्काल करें ताकि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जा सकें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक उपाधयाय, सहित सभी सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं