समाचार30 दिसम्बर, 2017 को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह -कर्नल अनिल

30 दिसम्बर, 2017 को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह -कर्नल अनिल

9453821310–जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अनिल कुमार(अ0प्रा0) ने बताया कि दिनांक: 30 दिसम्बर, 2017 को पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में सुबह 10,00 बजे से लेकर सायं 05,00 के बीच आयोजित किया गया है। इस समारोह की मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मनोज जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका, मीरजापुर होंगे। भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों एवं आश्रितो की सुविधा हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर तक लाने एवं वापस ले जाने हेतु जिगना-थाना से एक बस, कछवाॅं वाया औराई वाया चिल्ह से एक बस, लालगंज तहसील से एक बस एवं चुनार तहसील से एक बस की व्यवस्था की गई है। इस समारोह में चयनित बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। समारोह में पूर्व सैनिकों की सुविधा हेतु सी0एस0डी0 कैन्टीन व्यवस्था, मेडिकल, डेन्टल, नेत्र विशेषज्ञ तथा दोपहर में अल्पाहार की व्यवस्था है।
अतः जनपद के तीनों सेनाओं अर्थात् आर्मी, नेवी एवं एयरफोर्स के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारियों तथा आश्रितों से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अपेक्छा करता है कि वे दिनांक: 30 दिसम्बर, 2017 को सुबह 1000 बजे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर समस्त सुविधाओं का लाभ उठायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं