समाचार30 वर्षीय रामाश्रय यादव की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक...

30 वर्षीय रामाश्रय यादव की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत ,मिर्जापुर

दिनांक 22.12.2020 को समय लगभग 20.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत रामाश्रय यादव पुत्र श्याम देव यादव निवासी बघौड़ा थाना मडिहान मीरजापुर उम्र लगभग-30 वर्ष जो बघौड़ा चट्टी से पल्सर मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे रास्ते में हौली के पास अज्ञात ट्रैक्टर से टक्कर हो जाने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गये, जिनको उपचार हेतु सीएचसी राजगढ़ लाया गया जहां से चिकित्सको द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया रास्ते में इनकी मृत्यु हो गयी, सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान, चौकी प्रभारी धौरहा द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं