समाचार30 अदद पाउच अग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*

30 अदद पाउच अग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*

*1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 30 अदद पाउच अग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 26.07.2024 को उप निरीक्षक अरूण कुमार यादव मय पुलिस टीम थाना को0कटरा क्षेत्र से भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1. भरत कुमार पाण्डेय निवासी रानीसराय थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार व 2. चन्द्र कुमार यादव उर्फ रिशु यादव निवासी भागीरथी का पुरा थाना मरका जिला बांदा को 30 अदद पाउच आफिसर च्वाइस ओरिजनल व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल) अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-139/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*2.थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 26.07.2024 को उप-निरीक्षक अविनाश प्रकाश राय मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी गुड़ियादेवी निवासी पटेड केवटान थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना हलिया पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 26.07.2024 को उप-निरीक्षक श्यमा लाल व उप निरीक्षक अजय मिश्रा राय मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. मथुरा प्रसाद महुगढ़ थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 2. चेतन निवासी गड़बड़ा थाना हलिया जनपद मीरजापुर व 3. मदन निवासी फुलियारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 26.07.2024 को उप-निरीक्षक कृपा शंकर यादव व उप निरीक्षक अजय मिश्रा राय मय पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारण्टी 1. त्रिवेणी प्रसाद निवासी बबुरा कला थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 2. गोविन्द कहार निवासी बबुरा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर, 3. विष्णु प्रसाद निवासी बबुरा रघुनाथ थाना हलिया जनपद मीरजापुर व 4. भगवान प्रसाद निवासी बबुरा रघुनाथ थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-05
थाना चिल्ह-06
थाना सन्तनगर-01
थाना हलिया-01
थाना चुनार-03
थाना जमालपुर -01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं