राजनीति30 नवम्बर 2021 के बाद नही जमा होंगे मतदाता फार्म

30 नवम्बर 2021 के बाद नही जमा होंगे मतदाता फार्म


सभी राजनैतिक दल विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण कार्यक्रम में करे अपेक्षित सहयोग

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने संशोधन अथवा एक बूथ से दूसरे बूथ पर नाम
परिवर्तन आदि कार्यो के लिये किसी प्रकार का शुल्क देय नही हैं

मीरजापुर, 25 नवम्बर 2021 – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुरीक्षण अभियान में अधिक से अधिक मतदाताओ का नाम जोड़ने, नाम संशोधन, बूथ परिवर्तन आदि को सफल बनाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियो/प्रतिनिधियो के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बैठक कर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओ अथवा अब तक 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके किसी व्यक्ति का यदि नाम किन्ही कारणो से छूट गया हो तो वे अपने सम्बन्धित बूथ पर जाकर फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इस उद्देश्य को फलीभूति करने के लिये सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो से अपील करते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सहयोग प्रदान करने के लिये एक-एक बीएल0ए0 को नियुक्त कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय उपलब्ध करा दें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पुरीक्षण अभियान आगामी 30 नवम्बर 2021 तक चलाया जा रहा है इसके बाद किसी भी प्रकार का फार्म प्राप्त नही किया जा सकेगा। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची में नाम एडिशन एवं डिलीशन के लिये जो भी कार्य किये गये है उसकी सूची सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को उपलब्ध करा दिया गया है वह भी अपने स्तर से जाॅच कर लें यदि किसी कारण से किसी का नाम गलत डिलीट हो गया है तो उसकी सूचना निर्धारित फार्म पर भरकर उपलब्ध करा दे ताकि उसे संशोधित किया जा सकें। उन्होने कहा कि डिलीशन/एडिशन के फार्माे की सुपर चेकिंग रैण्डम आधार पर उच्चाधिकारियो के द्वारा भी की जा रहा हैं। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुये कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटाने, बूथ परिवर्तन, डुप्लीकेट मतदाता कार्ड तथा अन्य किसी भी कार्य के लिये कोई भी शुल्क देय नही है यह सभी कार्य पूर्णतया निशुल्क है। उन्होने कहा कि मतदाता कार्ड, डुप्लीकेट कार्ड निर्वाचन आयोग के द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के पते पर निशुल्क भेजा जायेगा।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि ई0वी0एम0 के चलाने, वोट डालने के जागरूकता कार्यक्रम के लिये सभी तहसील मुख्यालयो तथा जिला मुख्यालय पर एक-एक ई0वी0एम0 रखा जा रहा हैं। कोई भी व्यक्ति इसको सीखने, चलाने, वोट डालने व अन्य जानकारी के लिये उपरोक्त स्थलो पर पहुॅचकर जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। बैठक में चन्द्राशु गोयल प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी, नाग्रेन्द्र तिवारी जिला सचिव सपा, मिन्हाज अहमद प्रवक्ता/उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, मो0 शमीम सिद्दी, अरशद सपा, प्रियान्शु गुप्ता भाजपा, अरविन्द कुमार सिंह जिला सचिव सी0पी0आई0एम0, इन्द्र बहाुदर सी0पी0आई0एम0, मनोज कुमार गौतम सेक्टर प्रभारी बासपा, सहायक निर्वाचन अधिकारी नन्हकू सिंह उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं