समाचार30 वर्षीय इंद्रजीत को अज्ञात वाहन ने मौत के घाट उतारा, मिर्जापुर

30 वर्षीय इंद्रजीत को अज्ञात वाहन ने मौत के घाट उतारा, मिर्जापुर

दिनांक 24.12.2020 को समय लगभग 19.00 बजे थाना अदलहाट क्षेत्र अंतर्गत नरानयपुर से सोनभद्र मार्ग पर ग्राम कमालपुर के पास मोटर साइकिल संख्या यूपी 63 एएम 3643 सवार इन्द्रजीत पुत्र बाबूलाल सोनकर निवासी दर्रा थाना अदलहाट उम्र-34 वर्ष का अज्ञात वाहन से एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण मौके पर मृत्यु हो गयी सूचना पर थाना प्रभारी अदलहाट व चौकी प्रभारी नरायनपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं