समाचार30 वर्षीय गुंजा की, पति के द्वारा हत्या की शिकायत पर मिर्जापुर...

30 वर्षीय गुंजा की, पति के द्वारा हत्या की शिकायत पर मिर्जापुर पुलिस मौके पर


दिनांक 14/15.04.2021 की रात्रि में थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेबूरा बानसिंह निवासी रामनरेश बिंद पुत्र रामजतन उम्र 32 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी गुंजा उम्र 30 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व थाना प्रभारी जिगना पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। मृतका गुंजा की शादी 9 वर्ष पूर्व रामनरेश से हुई थी जिसके 5 बच्चे हैं। बड़ा लड़का 7 वर्ष का है। मृतका के मायके वाले मौके पर मौजूद हैं, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं