दिनांक 07.12.2020 को सायंकाल थाना जमालपुर के चौकी शेरवां अंतर्गत ग्राम बनौली में स्नेहलता सिंह पत्नी अनुपम सिंह निवासिनी बनौली थाना जमालपुर मीरजापुर उम्र लगभग-30 वर्ष अपने घर में कमरे के पंखे के हुक से फांसी लगा कर मृत्यु कारित कर लेने की सूचना पर, थानाध्यक्ष जमालपुर, चौकी प्रभारी शेरवां मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया, मृतका का मायका ग्राम चौकिया थाना जमालपुर में है शादी वर्ष -2009 में हुई थी, मृतका के मायके वाले मौजूद है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार