वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
, मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 18.05.2020 को समय लगभग 13.00 बजे थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम लोड़वा निवासी 30 वर्षीय महिला द्वारा अपने पति से विवाद के कारण जमालपुर बाजार में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया गया, इस पर थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा महिला को तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालपुर ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उचित उपचार हेतु बी0एच0यू0 वाराणसी रेफर होने के बाद थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी द्वारा बी0एच0यू0 वाराणसी ले जाकर उचित इलाज का प्रबंध कर उसके मायके ग्राम डोहरी थाना जमालपुर को सूचित करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की गयी, महिला की स्थिति सामान्य हो रही है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
30 वर्षीय महिला ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5