समाचार30 वर्षीय युवक का घर के सामने से पुलिस ने बरामद की...

30 वर्षीय युवक का घर के सामने से पुलिस ने बरामद की लाश ,दाढ़ी राम -मिर्जापुर


*दिनांक 29.03.2021 को थाना मड़िहान पर धनुराम पुत्र स्व 0 रामलखन निवासी ग्राम बन्तरवा पोस्ट दाढ़ीराम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा सूचना दी गई कि उनके भाई मन्नु जिसकी उम्र लगभग-30 वर्ष है। दिनांक 28.03.2021को भोजन के बाद घर से निकला और वापस नही आया मन्नु मन्द बुद्धि का था तलाश करने पर गांव के सामने कुआं में शव मिला, कुए से शव को बाहर निकाला गया, सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जें में लेखर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं