मीरजापुर -आज दिनाक 20.1.2018 को पड़री थाना क्षेत्र के चट्टर नदीं के भरपुरा स्थित कटहिवा नाले में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पहनावा लोवर व टीशर्ट उसके ऊपर जैकेट पहने हुआ है। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।शव की अभी कोई शिनाख़्त नहीं हो पाई है। की मरने वाला व्यक्ति कौन है? कहाँ का रहने वाला है ?
30 वर्षीय युवक का शव-मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5