*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 17.10.2022 को उ0नि0 धनन्जय सिंह चौकी प्रभारी लहंगपुर मय हमराह द्वारा वारंटी दिनेश पुत्र सुखदेव निवासी वामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 80 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में आमामी त्यौहारो के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 17.10.2022 को उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त मदनलाल पुत्र प्रेमलाल निवासी जिगना थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर 80 शीशी अवैध देशी शराब(ब्लू लाइम अंकित) प्रति 180ml बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-199/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 30 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-06
थाना कछवां-03
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-07
थाना अहरौरा-09