3000 करोड़ के काम का उद्घाटन आज -सांसद अनुप्रिया पटेल

18

केंद्रीय मंत्री व ज़िले की सांसद अनुप्रिया पटेल के अथक प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 7 फोर लेन वाराणसी से हनुमना वाया चुनार , मिर्ज़ापुर की शहर सीमा व लालगंज होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ेगा , जिसकी लागत लगभग 3000 करोड़ के काम का उद्घाटन आज महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करगें, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, राज्यपाल राम नाईक, मती अनुप्रिया पटेल, मनसुख एल मांडविया की गरिमामयी उपस्थित रहेंगी, कार्यक्रम में कई प्रदेश के मंत्री गण व विधायक गण उपस्थित रहेगे
————————————————————————————————————
बनारस। महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे महामहिम की आगवानी सूबे के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इसके बाद राष्‍ट्रपति सीधे बड़ा लालपुर स्‍थित दीन दयाल हस्‍तकला संकुल के लिये रवाना हुए। राष्‍ट्रपति इस वक्‍त हस्‍तकला संकुल में कौशल विकास योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
टाइम से पहुंचे राष्‍ट्रपति भाजपाई हुए लेट-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी में पं. दीनदयाल उपाध्‍याय हस्‍तकला संकुल में अपने निर्धारित समय पर पहुंच गये। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय करीब 35 मिनट और जिला पंचायत अध्यक्ष वाराणसी अपराजिता सोनकर 45 मिनट देर से कार्यक्रम स्‍थल पहुँची।