समाचारगणित के टीचर पर छात्रा ने लगाए आरोप-MIRZAPUR

गणित के टीचर पर छात्रा ने लगाए आरोप-MIRZAPUR

मिर्जापुर- यदि आप अपने बच्चों को ट्यूशन के लिए भेज रहे हैं चाहे वह बालक हो या बालिका तो सावधान हो जाएं क्योंकि मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के एक शिक्षक के द्वारा ट्यूशन पढ़ाने के दरमियान छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है बताया गया की गणित का यह अध्यापक लाल डिग्गी स्थित स्कूल, में शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए कुछ दिन पूर्व विद्यालय में छापेमारी की थी लेकिन विद्यालय का नाम गंदा ना हो इसके लिए विद्यालय से गिरफ्तारी न करके बाद में पुलिस ने अध्यापक को गिरफ्तार किया |छात्रों के ऊपर स्कूल के अध्यापकों के द्वारा ट्यूशन पढ़ने के लिए प्राय: दबाव बनाने के साथ-सथ एक माहौल भी बनाने की शिकायत बराबर मिलती रहती है, इस तरीके से यह शिक्षकों के द्वारा अपने क्लास में स्कूल में ही यदि बेहतर गुणवत्ता व पूर्ण समर्पण के साथ स्कूल के क्लास में ही छात्रों को शिक्षा दी जाए तो कोचिंग की आवश्यकता लगभग नहीं के बराबर हो जाती है |लेकिन प्रायः जनपद के ज्यादातर छात्रों के द्वारा यह शिकायत मिलती रही है कि ट्यूशन पढ़ने वाले वह छात्र जो स्कूल में उसी टीचर से क्लास रूम में पढ़ते हैं उसके बाद निजी तौर पर कोचिंग भी उन्हीं अध्यापक के द्वारा लेते हैं यह परंपरा टूटने के बजाय बढ़ती चली जा रही है फिलहाल छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कजरा हवा पोखरा निवासी अध्यापक के मामले को पंजीकृत करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है|जानकारी के मुताबिक ₹32000 प्रतिमाह पगार पा रहे, मैथ के बेहतर अध्यापक के रूप में छात्रों में इनकी चर्चा रही है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं