खमरियां कला गांव में नश्ट फसल का प्रभारी मंत्री ने किया मौका मुआयना
मीरजापुर, 15 मार्च 2020। मंत्री पर्यावरण तथा जंतु उद्यान विभाग उत्तर प्रदेष/प्रभारी मंत्री दारा सिंह चैहान ने रविवार को जनपद के प्रकृति प्रभावित विकास खंड़ क्षेत्र छानबे अन्र्तगत गांव खमरियां कलां का निरीक्षण कर फसलों के हुए नुकसान का जायजा लेते हुए प्रभावित किसानों से मुलाकात कर हर संभवत मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रकृति प्रभावित लोगों के प्रति सरकार गंभीर होने के साथ ही उन्हें हर संभव मदद भी प्रदान करेगी। उन्होंने नश्ट हुए फसलों के साथ ही प्रभावित किसानों से मिलकर उनका दुखड़ा सुना और सहयोग का भरोसा दिलाया है। जनपद के प्रभारी मंत्री को निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 33 प्रतिषत के उपर के प्रभावित लोगों को सौ प्रतिषत प्रभावित मानते हुए उन्हें अनुग्रह राषि दी जायेगी। बताया गया कि इस गांव में कुल 295 हेक्टेयर कृशि प्रभावित हुई है तथा 12 लोगों का कच्चा मकान आंषित रूप से ढह गया है जिसका आंकलन कर लिया गया है। इसी प्रकार से गांव के कुल 650 किसान इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। खमरियां कलां गांव के प्रभावित लोगों के लिए 30 लाख 78 हजार का डिमांड षासन को भेजा गया है। प्रभारी मंत्री ने गांव के निरीक्षण के दौरान गांव निवासी किसान षुभम पाठक के खेतों को मौका मुआयना करते हुए प्रकृति प्रभावित किसानों से मुलाकात किया कहा कि इस दुःख की बेला में हम आपके साथ हैं। निरीक्षण के दौरान सांसद अनुप्रिया पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल प्रकाष कोल, जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर एंव संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे हैं।