Virendra Gupta Mirzapur 94 53 82 13 10,
*जनपद-मीरजापुर*
*महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के अंतर्गत लगातार किया जा रहा जागरुक —*
उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, उक्त विशेष अभियान माह नवम्बर-2020 में दिनांक 01.11.2020 से प्रारंभ होकर दिनांक 15.11.2020 तक संचालित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरुकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला हेतु प्रशिक्षित करना एवं दुराचारियों की पहचान उजागर करना है, इस अभियान के तहत आज दिनांक 07.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सीमा सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के पाण्डेयपुर लठियहवा गांव में “मिशन शक्ति” के अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओ/ बालिकाओ को सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन व अपने अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया तथा पुलिस विभाग एवं प्रशासन द्वारा महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ, सोशल साइट के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ के विषय में भी जागरूक किया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वूमन पॉवर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस 108, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में जानकारी दी गयी । हेल्पलाइन नम्बरों बारे में वृस्तृत रुप से इनके कार्य करने के तरीको को बताया गया व उपरोक्त रिस्पास सिस्टम किस प्रकार आपकी मदद करते है विस्तृत रुप से समझाया गया, महिलाये इन हेल्प लाइन नंबरो का प्रयोग कर सहायता प्राप्त कर सकती है। महिलाओ से जुड़े साइबर क्राइम के संबंध में जागरुकता हेतु जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम ( पॉक्सो एक्ट), महिला के अधिकारो / कानूनों के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति से नगीना सिंह, महिला समाज कल्याण से पूजा मौर्या, महिला आरक्षी नीलम, ज्योति शुक्ला व काफी सख्या में महिलाये/ बालिकाये उपस्थित रहे ।