समाचार35 लाख रू0 की डीसीएम व उसमें लदी150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब...

35 लाख रू0 की डीसीएम व उसमें लदी150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद



*अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रू0 की डीसीएम व उसमें लदी150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में आमामी त्यौहारो के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक कछवां वस्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।दिनांक 16.10.2022 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरी0 कछवां मय हमराह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह व आबकारी विभाग मय हमराह की संयुक्तटीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 16 DT 3644 व उसमें सवार एक व्यक्ति (चालक) को हिरासत में लेकर वाहन उपरोक्त की तलाशी की गयी तो वाहन में लदी 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (मेकडावेल न0-1 ब्राण्ड, कुल मात्रा 1335 लीटर कीमत करीब 15 लाख रू0) बरामद हुई ।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-151/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471,413 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ विवरण -*
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग पुरानी गाड़ी को असेम्बल करके या चोरी के वाहन काकूट रचित दस्तावेज तैयार कर परिवहन करने तथा असली ब्रांड नाम की नकली शराब की व्यवस्था करवाहनमें लाद कर बिहार में ले जाकर ऊचे दाम पर बेचकर लाभ कमाते है । यह पकड़ी गयी शराबरोहतक हरियाणा से डीसीएम में लाद कर बिहार में बेचने ले जा रहे थे । पकड़े ना जा सके इसके लिये फर्जी वाहन का प्रयोग करते हैं ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
विक्रम लाल पुत्र मांगी लाल निवासी गुड़भेली थाना बड़ोत जनपद आगर (मध्यप्रदेश), उम्र करीब-35 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण—*
1- कुल 150 पेटी अंग्रेजी शराब (576 बोतलप्रति 750ml, 1440 बोतल प्रति 375ml, 2016 बोतल प्रति 180ml)
कुल मात्रा 1335 लीटर कीमत करीब 15 लाख रू0 ।
2- डीसीएम (टाटा) वाहन संख्याः UP 16 DT 3644 (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रू0)
3- नगद 4720 रू0 ।
*पंजीकृत आभियोग-*
मु0अ0स0-151/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273,419,420,467,468,471,413 भादवि
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
1. प्रभारी निरीक्षक कछवां रामस्वरूप वर्मामय पुलिस टीम ।
2.उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, जनपद मीरजापुर मय टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं