वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
, मीरजापुर मीरजापुर 26 जनवरी ।समाजवादी पार्टी के नेता रमेश ओझा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने जिले में विधानसभा स्तर पर ट्रैक्टर जूलूस निकाला । सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव के नेतृत्व में पड़री के शिवलोक से जूलूस प्रारम्भ कर भरपुरा होते हुए अघवार तक सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनो सहित पहुंचे । जहाँ पुलिस प्रशासन ने जूलूस को रोकने का प्रयास किया । प्रशासन तो जूलूस निकालने ही नहीं देता लेकिन कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ व पूर्व जिलाध्यक्ष के क्रान्तिकारी तेवर के कारण पुलिस चुप रही पर अघवार चौराहे पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल द्वारा जूलूस को रोकने का कार्य किया गया । पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए एवं पुलिस के बल पर जनता के साथ अत्याचार करने का आरोप भी लगाया । अघवार चौराहे पर किसानो को सम्बोधित करते हुए पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जब हर स्तर पर फेल हो जाती है तो दमन का रास्ता अख्तियार करती है । कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार लोगो को अपनी भावनाएं भी व्यक्त नही करने देना चाहती है । कहा कि हम सब किसानो के बेटे है । हमें पता है कि किसान का दर्द क्या होता है । कहा कि चंद पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही सरकार किसानो को मरने पर मजबूर कर रही है । श्री यादव ने कहा कि किसान विरोधी बिल वापस नहीं लिया जाता , तबतक किसान आन्दोलन चलता रहेगा और हम समाजवादी किसानो के इस आन्दोलन के साथ साथ खड़े रहेगे । उन्होने यह भी कहा कि शान्तिपूर्वक ढंग से किसान ट्रैक्टर पर झण्डा लगाकर निकल रहा है तो सरकार पुलिस के बल पर उन्हे रोक रही है , जो लोकतंत्र का सीधे सीधे हनन है । इस दौरान मुख्य रुप से पूर्व जिला प्रवक्ता रमेश ओझा , विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव , जिला उपाध्यक्ष संजय यादव , नान्हक सिंह , मुन्ना यादव , जगदीश सिंह , कन्हैया यादव , बब्बू यादव , कन्हैया सिंह , हृदयनरायण यादव , सुरेश प्रसाद , पिन्टू यादव , लक्की यादव , भानू यादव , विनोद तिवारी , शैलेन्द्र कुमार , लवकुश यादव समेत सैकड़ो लोग रहे ।