वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि शातिर किस्म के 04 अपराधियों पर गैंगेस्टर लगाया गया है।
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक 03.02.2021 को शातिर गिरोहबन्द अपराधियों 1-लालू यादव पुत्र राजकुमार निवासी कम्हारी थाना पड़री जनपद मीरजापुर 2- मुलायम पुत्र राजकुमार निवासी कम्हारी थाना पड़री जनपद मीरजापुर 3-गोपाल कुमार भारती पुत्र बुद्धु प्रकाश निवासी देवपुरा थाना पड़री मीरजापुर 4-जोगेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र अनन्त भारती निवासी देवपुरा थाना पड़री मीरजापुर जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए संगठित गैंग बनाकर ट्रैक्टर ट्राली एवं जनरेटर की चोरी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार यादव थाना कोतवाली कटरा ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0—18/2021 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।