समाचार3721200 रुपए में कुल 68 लोगों को लाभ पहुंचाया गया-गोवर्धन राय

3721200 रुपए में कुल 68 लोगों को लाभ पहुंचाया गया-गोवर्धन राय

भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत व सेवा विभाग से काशी प्रांत के गोवर्धन राय ने आज दिनांक 21,12, 2018 दिन शुक्रवार को मिर्जापुर सदर तहसील में अपनी टीम के साथ पहुंचे ।गोवर्धन राय ने आने के पीछे का मकसद मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी हाईकमान के आदेश के अनुसार वह अपनी टीम के साथ मिर्जापुर जनपद के समस्त तहसीलों में आपदा राहत राशि किन किन लोगों को पहुंचाई गई है इसकी तह तक जानकारी ले रहे हैं ।बताया कि सदर तहसील जनपद मिर्जापुर में चक्रवात ,अग्निकांड ,आंधी तूफान ,आकाशी विद्युत ,अतिवृष्टि आदि की चपेट में आने की वजह से जिन लोगों को राहत मुहैया कराई गई है उनका बजट लेखा 3721200 रुपए का है ।3721200 रुपए में कुल 68 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है ।यह आंकड़ा वर्ष 2018 से 2019 के बीच का बताया। गोवर्धन राय काशी प्रांत सहसंयोजक के साथ गोवर्धन त्रिपाठी मिर्जापुर संयोजक व मिर्जापुर के सहसंयोजक पन्नालाल बुंदेला भी मौजूद थे ।गोवर्धन राय काशी प्रांत के सहसंयोजक ने बताया कि दोबारा वह मिर्जापुर आकर अन्य तहसील के द्वारा पीड़ितों को दी गई मदद का आकलन करेंगे ।इस कार्यक्रम के पीछे के मकसद के बारे में बताया कि दरशल जिन जिन लोगों को यह आपदा राहत प्रदान किया गया है उनको और भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो या उनको सही सही राहत राशि मिला की नहीं या राहत राशि प्राप्त करने में आई कठिनाइयों के बारे में भी जांच अपनी टीम के साथ करके अपने पार्टी के आला नेताओं को अवगत कराएंगे। हालांकि सूत्र बताते हैं कि इन सब के पीछे पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवारों के घर पहुंचा कर उनके राहत व उनके दर्द में मरहम लगाने का भी काम करा कर एक तीर से कई निशाना साधने की योजना है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं