समाचार4 नवंबर 2018 तक मेले का आयोजन -MIRZAPUR

4 नवंबर 2018 तक मेले का आयोजन -MIRZAPUR

मिर्जापुर कचहरी के पास सिटी क्लब के मैदान में दिवाली बाजार के बैनर तले बृहद प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया है। जिसमें निशुल्क प्रवेश की सुविधा के साथ देश के मशहूर उत्तम गुणवत्ता के साथ फैशनेबल कलाकृति से युक्त फर्नीचर ,साड़ियां ,कुर्ती ,जेवर ,जूते चप्पल, मेवे व अन्य आवश्यक रोजमर्रा की सामग्री के अलावा मिर्जापुर में ना मिलने वाला जन उपयोगी सामान भी इस मेले में शोभा बढ़ा रहा है ।बताया गया कि 20 अक्टूबर 2018 से 4 नवंबर 2018 तक मेले का आयोजन किया गया है ।आयोजकों ने बताया कि फर्नीचर के सामानों में 20%, साड़ियों में 30%, शर्ट में 50% के अलावा अन्य सामग्रियों में विशेष छूट की घोषणा से मेले में जनपद वासियों का रुझान दिखाई दे रहा है ।आयोजक ने बताया कि हस्तनिर्मित शिल्पी को जीएसटी से मुक्त रखा गया है। जिसकी बदौलत सामान्य बाजार में मिलने वाली तमाम सामग्री बाजार की तुलना में मेले में सस्ता उपलब्ध है ।साथ ही साथ बीच में बिचौलिए, एजेंट ,डिस्ट्रीब्यूटर आदि की भूमिका ना होने की वजह से भी ग्राहकों को इसका सीधा फायदा सस्ते दर में सामान उपलब्ध करा कर दिया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं