समाचार4 माह से जमीन की पैमाइश कराने के लिए दर-दर की ठोकरें...

4 माह से जमीन की पैमाइश कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर चंद्र कली, मिर्जापुर

मिर्जापुर,
डिजिटल इंडिया के जमाने में मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में आज भी पीड़ित महिला प्रार्थना पत्र लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर दिखाई दी। आरोप के मुताबिक चंद्रकली पत्नी जवाहिर बिंद निवासी अक्सौली गड़ाई नाला थाना पडरी जिला मिर्जापुर ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि प्रार्थिनी की जमीन पैमाइश कराई जाए। कई बार जमीन पैमाइश कराए जाने के लिए अधिकारियों से पत्र के माध्यम से अपील की गई अपील के परिपेक्ष में उप जिलाधिकारी ने आदेश भी लेखपाल को दिया लेकिन उस आदेश का भी अभी तक अनुपालन नहीं हुआ ।पीड़ितों का कहना है कि अब वह किस से फरियाद लगाएं ,कहां जाएं दौड़ दौड़ के थक चुकी हैं। चंद्रकली का कहना है कि यदि सही सही लेखपाल के द्वारा पैमाइश कर दी जाए तो प्रार्थिनी के साथ न्याय होगा ।पीड़िता ने आरोप लगाते हुए व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं