समाचार4 दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के समापन-गजेंद्र प्रताप सिंह

4 दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के समापन-गजेंद्र प्रताप सिंह

पिछले 4 दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के समापन के दौरान ओम साईं विंध्य फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक गजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रधानाचार्य इंजीनियर राजन सिंह, संस्था के स्टाफ प्रशांत टंडन ,मनोज कुमार प्रजापति ,शुभांशु उमर, चंद्र श्रीवास्तव, पंकज कुमार मौर्य, अरविंद चतुर्वेदी, रामचंद्र, अरुण कुमार गुप्ता ,अभिषेक यादव ,धर्मराज सिंह, कौशलेंद्र सिंह तथा अरविंद भारती का धन्यवाद देते हुए सराहना किया| 100 मीटर रेस में अशोक बिंद प्रथम स्थान श्याम नारायण दिव्तीय तथा ओमकार तृतीय स्थान पाकर विजई रहे |इसी तरीके से वॉलीबॉल, बैडमिंटन ,200 मीटर रेस, लोंग जंप, कबड्डी, जैवलिन शॉट पुट आदि खेलों का भी आयोजन किया गया था| विजयी छात्र छात्राओं को प्रबंधक के द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं