*थाना को0 शहर पर वादी हिरालाल पाण्डेय (एडवोकेट) पुत्र स्व0 विद्याधर पाण्डेय निवासी कामता प्रसाद की गली थाना को0 शहर मीरजापुर द्वारा दिये गये तहरीर दिनांक 23.12.2019 को समय 13.30 बजे कचहरी मे उनके पुत्र पवन कुमार पाण्डेय के साथ मारपीट,और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे प्रतिवादी 1- राजकुमार सिंह गौतम 2- धीरेन्द्र कुमार सिंह 3- विजय कुमार तिवारी 4- सन्तोष कुमार गौतम के विरुद्ध थाना को0 शहर मे मु0अ0स0-267/19 धारा 323,504,506,352,427 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार














