9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीरपुर में प्रभारी चौकी शेषनाथ पाल व उ0नि0 मनोज कुमार मय हमराह द्वारा छापेमारी कर कुल 40 लीटर तैयार अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ कुल 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दिनाँक-05-10-2018 को समय 19.40 बजे उ0नि0 शेषनाथ पाल प्रभारी चौकी भरूहना व उ0नि0 मनोज कुमार मय हमराह आरक्षी तुफैल खाँ व आरक्षी अली अकबर थाना कोतवाली देहात द्वारा ग्राम वीरपुर में अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये छापेमारी कर 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्तों 1-रामू सोनकर पुत्र स्व0 भाईलाल सोनकर निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 2- नन्द लाल हरिजन पुत्र छकौड़ी निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर व 3- विवेक सोनकर पुत्र राजकुमार निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 312/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार उक्त टीम द्वारा अभियुक्त छबीले सोनकर पुत्र मुन्नी लाल सोनकर निवासी बीरपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-313/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5