
आज दिनांक 08.08.2021 को थाना लालगंज पर आवेदक रघुवर पुत्र दशरथ निवासी अटारी बहुती थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसका भाई श्रीराम उम्र करीब-40 वर्ष, जो दिनांक 07.08.2021 को सायं 05.00 बजे मछली मारने के लिए अपर खजुरी डैम अपनी मोटरसाइकिल से गया था । जिसका शव व मोटरसाइकिल सुगनही के जंगल पहाड़ पर मिला । थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।