समाचार40 वर्षीय व्यक्ति का शव व मोटरसाइकिल सुगनही के जंगल के पहाड़...

40 वर्षीय व्यक्ति का शव व मोटरसाइकिल सुगनही के जंगल के पहाड़ पर मिला


आज दिनांक 08.08.2021 को थाना लालगंज पर आवेदक रघुवर पुत्र दशरथ निवासी अटारी बहुती थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसका भाई श्रीराम उम्र करीब-40 वर्ष, जो दिनांक 07.08.2021 को सायं 05.00 बजे मछली मारने के लिए अपर खजुरी डैम अपनी मोटरसाइकिल से गया था । जिसका शव व मोटरसाइकिल सुगनही के जंगल पहाड़ पर मिला । थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं