40 लाख कि फर्जी जमीन घोटाले का शिकार हुआ प्रमोद पहुंचा जिलाधिकारी कार्यालय

121



मिर्जापुर ,

फर्जी जमीन की रजिस्ट्री का प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है। दरसल मिर्जापुर के पडरी थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मोहन निवासी बगहा तहसील चुनार जिला मिर्जापुर द्वारा जिलाधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके साथ साजिश षड्यंत्र के तहत फर्जी जमीन की बिक्री कर दी गई है ।
जबकि मौके पर विक्रेता के नाम कोई भी जमीन पूर्व में मौजूद ही नहीं थी।

लगभग चालीस लाख रुपए के भयानक गबन के बाद अब प्रमोद की हालत चिंताजनक हो गई है ।
प्रमोद के मुताबिक मंगरु ,शिवपाल कलंदर, राम श्रृंगार और प्रमोद पुत्र वंशधारी ने एक साजिश रचते हुए कूट रचित का सहारा लेकर उनको और उनके रिश्तेदारों को लगभग 6 बीघा जमीन बैनामा कर दिया ।
बैनामा के बाद जब खरीदी हुई जमीन पर प्रमोद और उनके रिश्तेदार पहुंचे तो मौके पर जमीन नदारद दिखे।
पीड़ित प्रमोद शांति देवी और सविता देवी के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आने के बाद तीनों पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गया है ।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमोद ने कहा कि उनके साथ न्याय होना चाहिए और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
पीड़ित प्रमोद ने बताया कि उन्होंने दस्मल्व दो पांच तीन हेक्टेयर जमीन का भुगतान देकर जमीन रजिस्ट्री कराई आज सारा कराया रजिस्ट्री बेकार हो गया जब उनको पता चला कि विक्रेता पूर्ण रूप से उनके साथ फर्जी काम कर गया। पीड़ित प्रमोद कुमार ने बताया कि छ सितंबर को इसी वर्ष विक्रेता द्वारा कुल छ बीघा जमीन की तीन रजिस्ट्री जिसने प्रमोद कुमार ,शांति देवी ,और सविता देवी के नाम उपनिबंधक मड़िहान मिर्जापुर के कार्यालय में रजिस्ट्री हुआ था।