जनपद के विभिन्न विधानसभा अन्तर्गत कुल 547 जोडों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक योजनान्र्गत सम्पन्न
सांसद, विधायकगण व अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर दिया गया आर्शीवचन
मीरजापुर, 11 दिसम्बर, 2021.. शासन के अति महत्वांकाक्षी योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त जनपदों में आज दिनांक 11/12/2021 की तिथि निर्धारित करते हुये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाने हेजतु निर्देश दिया गया था। जिसके अनुपालन में आज जनपद समस्त विधानसभावार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योयजनान्तर्गत शादी सम्पन्न कराई गयी। शादी समारोह के दौरान विधान सभा मडिहान में कुल 96 जोडों की सम्पन्न कराई। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री उर्जा एवं अतिरक्त स्रोत रमाशंकर सिंह पटेल, प्रमुख राजगढ उपस्थित रहेकर नवदम्पत्ति जोडों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। विधानसभा नगर में कुल 83 जोडों की शादी सम्पन्न कराई गयी। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा राम सकल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल, निर्मला राय वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के अलावा अन्य गण्मान्य लोग उपस्थित रहकर वर-वधू को आर्शीवचन दिया गया। विधान सभा चुनार में 134 जोडों की शादी सम्पन्न कराई। इस अवसर पर विधायक चुनार अनुराग सिंह पटेल, प्रमुख सीखड के उपस्थित रहे। विधान सभा छानबे अन्तर्गत कुल 164 जोडों की शादी सम्पन्न कराई गयी। इस अवसर पर राहुल प्रकाश कोल, विधायक छानबे, प्रमुख छानबे, एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर छानवे विधायक राहुल प्रकाश ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की इस पुनीत और पावन बेला पर नव दाम्पत्य को आशीर्वाद एवं शुभकामना देते हुए उत्तरोत्तर वृद्धि करने की कामना किया उन्होंने कहा कि शुभ विवाहध् पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं यह सामूहिक विवाह समाज की समरसता एवं समरूपता का प्रतिफल है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सामूहिक विवाह की पावन बेला पर नव युगल को पवित्र गठबंधन के ष्दाम्पत्य सूत्रष् के आत्मीय संबंधों के साथ गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर जन्म जन्मांतर के पारिवारिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के कर्तव्य निर्वहन हेतु जीवन की नई पारी पर वर वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामना दिया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना द्वारा शादी पर होने वाले अपव्यय पर रोक लगती है जिससे गरीब आदमी भी अपनी बहन, बेटा की शादी खुशहाली के साथ संपन्न कर सकते हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह योजना द्वारा एकता और अखंडता को मजबूत किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बधते है। इससे सर्वधर्म समाज और सामासिक संस्कृति पर बल मिलता है उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामना दिया।
विधानसभा-मझवां में कुल 70 जोड़ों की शादी सम्पन्न करायी गयी, जिसमें सुचिस्मिता मौर्य विधायक मझवां, प्रमुख पहाड़ी, अध्य{ा न0पं0 कछवां ,वं जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारी. भी उपस्थित होकर कुल 547 नवदम्पति जोड़ों को अपना आ’ाीर्वाद प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन ़द्धारा ,एक जोड़े शादी पर रू0 51000/- व्यय करने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें कन्या के दाम्पत्य जीवन में खु’ाहाली,वं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रू0 35000/- मात्र कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिए आव’यक सामग्री-कुकर, गैस चुल्हा, डीनरसेट स्टील, मच्छरदानी, टार्च, बक्सा, मोबाईल सेट, बिछिया पायल, पंखा ,वं कपड़े में रू0 10000/- मा़त्र का सामान प्रत्येक जोड़ों को दिया गया तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु भोजन, प.डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत प्रकाश व्यवस्था ,वं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रू0 6000/- मात्र निर्धारित किया गया है।
मिर्जापुर में कुल 547 जोडों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक योजनान्र्गत सम्पन्न
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5