: छानबे किशोर स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरोइया तथा विरौरा मे 465किशोरों का खून वजन आदि की जांच की गई ।जांच के दौरान उन्हें आवश्यक दवा के अलावा स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी गई ।मौके पर उपस्थित जिलासमन्वयक सुश्री मनु राय व नोडल अधिकारी डाक्टर गुलाब वर्मा ने बताया कि जनपद के छ विकास खंड छानबे लालगंज कोन मझवा पहाड़ी सीटी मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।जांच परीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डा मुकेश प्रसाद डा प्रदीप कुमार डा संजय सिंह सहित डाक्टर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे ।
होम समाचार