समाचार47 वाहन से 20300/ रू0सम्मन शुल्क वसूल किया गया-mirzapur

47 वाहन से 20300/ रू0सम्मन शुल्क वसूल किया गया-mirzapur

*सराहनीय कार्य जनपद मीरजापुर दिनाक 15.01.2017*

1.पुलिस अधीक्षक मीरजापुर  कलानिधि नैथानी के निर्देशन मे दि0-14.01.2017 को समय 10 बजे से 15बजे तक जनपद मीरजापुर के अवैध डग्गामार, तीन सवारी व संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग पूरे जनपद मे करायी गयी साथ हि यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद मे बिना नम्बर कि गाडी व तीन सवारी दोपहिया वाहनो के चालान अधिक से अधिक किया जाये। इस दौरान प्रभारी यातायात एवं थाना प्रभारी सहित प्रत्येक थाने का अधिकांश पुलिस बल रोड पर था। चेकिंग के दौरान  कुल *84 वाहनों का चालान, 47 वाहन से 20300/ रू0सम्मन शुल्क* वसूल किया गया।

2.  *कुल  11  व्यक्तियों के विरूद्ध 110जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही*

*थाना को0 देहात*  में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

 दिनांक 14.01.17 समय 20.45 बजे प्रमोद कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक को0 देहात मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण राजकुमार उत्तर मुन्नीलाल निवासी समग्र थाना कोतवाली देहात  मीरजापुर आदि 05  नफर  जिनका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0  19 से 23/17धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

थाना जमालपुर  में 05 व्यक्तियों के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

 दिनांक 14.01.17 समय 21.30 बजे महेंद्र प्रसाद यादव थाना प्रभारी जमालपुर   मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्तगण फूलचंद वियार पुत्र स्वर्गीय बेचन बियार निवासी बिशनपुर थाना   मीरजापुर आदि 04  नफर  जिनका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0  23 से 26/17 धारा 110 जी द0प्र0सं0 पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

*थाना लालगंज*  में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही

 दिनांक 14.01.17 समय 22.10 बजे विवेक कुमार सिंह थाना प्रभारी लालगंज मय हमराही फोर्स के गश्त में मामूर थे कि अभियुक्त रवि शंकर पुत्र भीम सिंह निवासी खजूरी थाना लालगंज मीरजापुर आदि 2 नफ़र जिनका जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इसके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इस अभियुक्त के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इसके विरूद्ध मु0अ0सं0  से 27,28/17 धारा 110 जी द0प्र0सं0पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं